Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: पंजाबी सिंगर शुभ की तनिक देखिए विचित्रता ! इंदिरा गांधी के हत्यारों का कर दिया महिमामंडन… बुरे फंसे तो दी सफाई

National: पंजाबी सिंगर शुभ की तनिक देखिए विचित्रता ! इंदिरा गांधी के हत्यारों का कर दिया महिमामंडन… बुरे फंसे तो दी सफाई

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Punjab news, former pm Indira Gandhi : पंजाबी रैपर शुभ की विचित्रता देखिए, उन्हें लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करनेवाला हुडी पहने देखा गया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ। फिर, रैपर ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर शुभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इस दौरान वह अपनी हुडी को लहराते हैं। इसमें कथिततौर पर इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख लिखी हुई थी। साथ ही, पंजाब का नक्शा बनाया हुआ था।

कंगना ने की शुभ की आलोचना

बीते मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया एक्स पर शुभ की आलोचना की है। उन्होंने लिखा ‘उन लोगों द्वारा एक बूढ़ी महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाया जा रहा है, जिन्हें उसने अपना रक्षक नियुक्त किया था। जब आप पर रक्षा करने का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का उपयोग करके उन लोगों को मार देते हैं, जिनकी तब रक्षा करने की अपेक्षा की गयी थी। यह बहादुरी का नहीं, बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है।’ उन्होंने आगे कहा क‌ि ‘किसी को एक बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर शर्म आनी चाहिए, जो निहत्थी और अनजान थीं। एक महिला, जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थीं ; यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है। शर्म की बात है।’

शुभ ने दी सफाई

शुभ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा है, ‘चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर बहुत सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके थे।’ उन्होंने कहा ‘मैं लंदन में प्रदर्शन करने आया था, न कि यह देखने के लिए कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या है। टीम ने आप सभी के लिए प्रदर्शन करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत मेहनत की है। नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें।’

Share this: