National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल मंगलवार को भी जारी है। इस कानून के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने को लेकर है।
कानून को वापस लेने की मांग
चालकों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की है। आंदोलनकारियों ने मुंबई से लेकर इंदौर, दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कई जगहों पर ट्रकों को खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली। दरअसल, नए कानून के तहत अगर कोई बस, ट्रक और डंपर चालक किसी को कुचल कर भागता है, तो उसे 10 साल की जेल और सात लाख रुपये का जुमार्ना हो सकता है। इसी कारण वाहन चालकों ने इस कानून के विरोध में देश के अधिकांश राज्यों में हड़ताल कर दी है।