Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुदरत का कहर : खेत में धान की रोपाई कर रही थीं महिलाएं, अचानक आकाश से गिरी बिजली और चली गई पांच की जान

कुदरत का कहर : खेत में धान की रोपाई कर रही थीं महिलाएं, अचानक आकाश से गिरी बिजली और चली गई पांच की जान

Share this:

किसके साथ कब क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना अंतर्गत घाटकछार गांव में शुक्रवार को खेत में कुछ महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं। इस दौरान झुंड में सभी महिलाएं पारंपरिक गीत जा रही थीं। यह ग्रामीण महिलाएं अपने काम के साथ-साथ संगीत से भी सराबोर थे। किसी को भी मालूम नहीं था कि अगले पल क्या होगा। इसी बीच आकाश से इतनी भयावह बिजली गिरी की 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। देखते ही देखते हंसी खुशी मातम में बदल गई। हर ओर चीख-पुकार मच गई। इस बीच अजीता अवस्था में जमीन पर पड़े 6 लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां सब का इलाज चल रहा है। सब की हालत गंभीर बनी हुई है।

बिजली से झूलसे 6 लोगों का चल रहा इलाज

सिंघोड़ा थाना प्रभारी केशव कोसले ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सिंघोड़ा के ग्राम घाटकछार में आसमान से बिजली गिरने से खेत में काम कर रही पांच महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए सरायपाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में जानकी पिता भागीरथी, लक्ष्मी यादव पिता मीनू, बसंती नाग पति चीनू नाग, जमोवती पति जयदेव, नोहरमति तिलकुमार शामिल हैं। आकाशीय बिजली गिरने से फाइल हुए मजदूरों में पंकजनीं पति मीनू यादव, पार्वती मालिक पिता नारायण, तपस्वनी पिता नारायण, पुन्नी पति भुरौ, गीतांजलि पति विनोद, शशि मुझी पति अर्जुन शामिल है।

Share this: