रोडरेज मामले में जेल में सजा काट रहे नवजोत सिद्धू की दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया गया है। सिद्धू अगले दो से तीन दिन पीजीआई में ही रहेंगे। सिद्धू की टेस्ट रिपोर्ट में उनके लीवर में समस्या बताई गई है। पटियाला जेल में बंद नवजोत सिद्धू को सोमवार की सुबह जेल हाजिरी के दौरान पेट में दर्द की शिकायत की थी। डाॅक्टरों ने जांच के बाद पीजीआई रेफर कर दिया।
लीवर से संबंधित दो से तीन टेस्ट किए गए
बता दें कि यहां सुबह उनके लिवर से संबंधित दो से तीन टेस्ट किए गए। इसके बाद उन्हें कुछ दवाइयां देकर सुबह करीब 10.30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद नवजोत सिद्धू को दोपहर करीब डेढ़ बजे दोबारा पीजीआई लाया गया। पीजीआई के नेहरू एक्सटेंशन हास्पिटल के हेप्टोलाजी विभाग के जनरल वार्ड में उन्हें दाखिल कर लिया गया। नवजोत सिद्धू का इलाज पीजीआई के हेप्टोलाजी विभाग के हेड प्रोफेसर विरेंद्र सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सिद्धू अगले दो से तीन दिन यहीं पर रहेंगे। पीजीआई में सिद्धू के साथ उनके परिजन मौजूद हैं।