होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नौसेना को चौथे बैच में 216 महिलाओं समेत मिलेंगे 1390 अग्निवीर, पीओपी 09 अगस्त को

1000550292

Share this:

New Delhi news : आईएनएस चिल्का पर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 1390 अग्निवीरों का चौथा बैच भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है। इस बैच में 216 महिलाएं भी हैं, जिन्होंने एक साथ प्रशिक्षण पूरा किया है। इन अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 09 अगस्त को होगी, जिसका अवलोकन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी करेंगे। सूर्यास्त के बाद होने वाले इस समारोह में सभी अग्निवीर आईएनएस चिल्का के मुख्य द्वार से ‘अंतिम पग’ लेंगे।

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग आफिसर होंगे परेड के संचालन अधिकारी

इस अवसर पर नौसेना अग्निवीरों के साथ-साथ 330 तटरक्षक नाविक भी पास आउट होंगे। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास इस परेड के संचालन अधिकारी होंगे। ओडिशा में आईएनएस चिल्का पर होनेवाले इस महत्त्वपूर्ण समारोह में पास आउट होनेवाले अग्निवीरों के परिजन और जाने-माने दिग्गजों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां भी शामिल हो सकेंगी। नौसेना की यह ‘पीओपी’ न केवल अग्निवीरों के 16 सप्ताह के प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है, बल्कि युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भारतीय नौसेना में उनकी नयी यात्रा भी है।

आईएनएस चिल्का पर पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे नौसेना प्रमुख

आईएनएस चिल्का पर दिये गये प्रशिक्षण में शैक्षणिक, सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण और कर्तव्य, सम्मान एवं साहस के मूल मूल्यों पर आधारित आउटडोर प्रशिक्षण भी शामिल था। ‘पीओपी’ के दौरान काबिल अग्निवीरों को नौसेना प्रमुख की ओर से विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये जायेंगे। परेड के बाद नौसेना प्रमुख नयी अवसंरचना के निर्माण, सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न प्रभागों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। ‘पीओपी’ का सीधा प्रसारण 09 अगस्त को सायं  05:10 बजे से भारतीय नौसेना के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और दूरदर्शन के क्षेत्रीय नेटवर्क पर किया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates