Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : देशभर में सात चरणों में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है। देश के पटल पर जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 290 सीटें प्राप्त हुई है। जबकि, इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिली हैं। दोनों गठबंधनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। विशेषत:, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में। हालांकि, बिहार और झारखंड में भी मुकाबला कठिन ही रहा। रुझानों और परिणामों के मुताबिक एनडीए गठबंधन को जो सीटें मिली हैं, उनमें भाजपा को 238, टीडीपी 16, जदयू 12, एलजेपी 05, शिवसेना (शिंदे) 07, एनसीपी (अजीत गुट) 01, जेडीएस 02, आरएलडी 02, जेएसपी 02 व हैम (एस) 01 सीट प्राप्त हुई है। वहीं, इंडिया गठबंधन को जो सीटें मिली हैं, उनमें कांग्रेस 100, सपा 37, टीएमसी 29, डीएमके 22, शिवसेना (उद्धव गुट) 09, एनसीपा (शरद पवार) 07, सीपीएम 04, आरजेडी 04, आईयूएमएल 03, झामुमो 03, आप 03, सीपीआई 02, सीपीआई (एमएल)(एल) 02 सीटें प्राप्त हुई हैं। देर रात तक परिणामों पर आधिकारिक मुहर लगने की सम्भावना जतायी गयी है।
यदि नतीजे कमोबेश रुझानों के अनुरूप रहते हैं, तो लोकसभा में एनडीए पहले के मुकाबले कमजोर स्थिति में रहेगा, जबकि विपक्ष अब मजबूत भूमिका में दिख सकता है। राजनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को मजबूत टककर दी है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन कर देश की बागडोर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी सभालेंगे। इस बार उनका सामना एक मजबूत विपक्ष से होगा।
एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा
भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। भाजपा मुख्यालय में आयोजित सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस आशय की घोषणा की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी सहयोगी दलों के साथ फोन पर बात हो गयी है। भाजपा जल्द ही राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।