Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एनडीए ने सरकार बनाने की कवायद की तेज, नरेन्द्र मोदी चुने गये संसदीय दल का नेता 

एनडीए ने सरकार बनाने की कवायद की तेज, नरेन्द्र मोदी चुने गये संसदीय दल का नेता 

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद बुधवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है। बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को जीत के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए अपना समर्थन जताया है। इसी के साथ सहयोगी दलों ने मोदी के समर्थन में पत्र भी सौंप दिया है। 

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री आवास में हुई बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं ने सर्वसम्मति से मोदी को नेता चुना और इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में एनडीए के नेताओं ने मोदी को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।

इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के सभी घटक दलों ने अपना समर्थन पत्र नरेन्द्र मोदी को सौंपा। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, हम के जीतनराम मांझी, जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, राकांपा अजित पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल एवं सुनील तटकरे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह एवं संजय झा, यूपीपी(एल) के अध्यक्ष प्रमोद बोरो, एजीपी के अतुल बोरा, आजसू के सुदेश मेहतो, एसकेएम के नेता इंदरा हैंग सुब्बा शामिल रहे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस बैठक के बाद एनडीए नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करेंगे और मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस लिहाज से कहा जा रहा है कि एनडीए की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 08 जून को होना सम्भावित है। इससे पहले 07 जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के नेता सांसद मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद एनडीए सांसदों की बैठक में मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जायेंगे। यह प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 08 जून को नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकेंगे। 

प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद परिषद के साथ अपना इस्तीफा दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफे को स्वीकार कर लिया और नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में राष्ट्रपति से 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करने का निर्णय किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्याग-पत्र सौंपा।

प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रपति ने उन्हें नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा। चुनाव आयोग एक-दो दिन में ही राष्ट्रपति को लोकसभा चुनावों के परिणामों की अंतिम सूची के साथ चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने की सूचना भेजेगा, जिसके साथ ही नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे बड़े दल भाजपा और राजग गठबंधन को मिले स्पष्ट बहुमत से यह तय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने जा रहा है। मंगलवार को आये नतीजों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और उसे 240 सीटें प्राप्त हुई हैं। यह बहुमत से 32 सीटें कम हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के ही नेतृत्व में चुनाव पूर्व ही बने राजग (एनडीए) को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। 

प्रधानमंत्री ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके सरकारी आवास मुलाकात की। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। इस शिष्टाचार भेंट में उपराष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री को खाने में राजस्थान का मशहूर पेड़ा और मेरठ का गुड़ दिया गया।

Share this: