Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEET एग्जाम में जांच के नाम पर बेटियों का अपमान, छात्राओं से उतरवाए ब्रा…

NEET एग्जाम में जांच के नाम पर बेटियों का अपमान, छात्राओं से उतरवाए ब्रा…

Share this:

Kerala News : केरल में कोल्‍लम जिले के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देने पहुंचीं छात्राओं से ब्रा उतरवा लिये गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान हुक के संपर्क में आने से मेटल डिटेक्टर की बीप बजी। इसके बाद सभी छात्राओं से ब्रा उतरवा लिये गए। वस्तुतः यह जांच के नाम पर बेटियों का अपमान है और इस तरह की जांच बंद की जानी चाहिए।

महिला कर्मचारी बोली- ब्रा नहीं निकाला तो एग्जाम नहीं दे पाओगी

घटना मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 17 जुलाई को हुई। लेकिन, एक लड़की के पिता की ओर से FIR दर्ज कराए जाने के बाद मामला सामने आया है। छात्रा का कहना है कि उसने ब्रा निकालने से मना किया था। इस पर जांच कर रही महिला कर्मचारी ने कहा कि आपको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। महिला कर्मचारी ने कहा कि भविष्य जरूरी है या इनरवियर? बस इसे हटा दें और हमारा समय बर्बाद न करें। 

ऐसा कई छात्राओं के साथ हुआ। छात्रा ने बाद में ब्रा अपनी मां को दे दी, ताकि उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत मिल सके। उसने खुद को कवर करने के लिए शॉल भी मांगा।

इंस्टीट्यूट का इनकार, पुलिस ने की पुष्टि

इंस्टीट्यूट ने ऐसी घटना से इनकार किया है। वहीं, कोल्लम पुलिस चीफ केबी रवि ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। पुलिस को लिखे शिकायती लेटर में पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इनरवियर से भरा एक कमरा देखा था। एग्जाम सेंटर पर कई लड़कियां रो रही थीं और मानसिक तौर प्रताड़ित महसूस कर रही थीं।

Share this: