Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

7 मई को मणिपुर में नहीं होगा NEET एग्जाम, भड़की हिंसा के कारण…

7 मई को मणिपुर में नहीं होगा NEET एग्जाम, भड़की हिंसा के कारण…

Share this:

National News Update, Dekhi, NEET Exam, Postponed In Manipur : कल रविवार यानी 7 मई को पूरे देश में मेडिकल की राष्ट्रीय प्रतिभा प्रवेश परीक्षा (NEET) है। आरक्षण विवाद की वजह से मणिपुर में हिंसा की आग भड़की हुई है। राज्य के 8 जिलों को आर्मी और अन्य सुरक्षा बलों के हवाले किया गया है। मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, फिर भी हिंसा रुक नहीं रही है। इसलिए यहां नीट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।  परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। परीक्षा में कौन से डॉक्यूमेंट लाने हैं, ड्रेस कोड क्या है, रिपोर्टिंग टाइम क्या है, इस संबंध में एनटीए गाइडलाइंस जारी कर चुका है। मणिपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर 5751 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। एनटीए ने मणिपुर के परीक्षा केंद्रों में एग्जाम स्थगित होने का नोटिफिकेशन भेज दिया है।’

NTA जल्द करेगी नई परीक्षा तिथि की घोषणा

जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मणिपुर में है, उनकी परीक्षा कल नहीं होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नई तिथि की घोषणा करेगी। बता दें कि शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनटीए को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया था।

हिंसा ने अब तक ले ली 54 लोगों की जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा में अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हिंसा को देखते हुए राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य के हिंसा प्रभावित जिलों के सैंकड़ों लोग पड़ोसी राज्य असम और मिजोरम की शरण ले चुके हैं।

Share this: