Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहलाने वाली खबर आई है। यहां घनघोर अंधेरे के बीच तीन दोस्त नशे में धुत थे। इसी दौरान वे रेलवे लाइन पार करने लगे। तभी एक ट्रेन तेज गति से आती है और फिर वहां चीख-पुकार मच जाती है। इस दुर्घटना में दो दोस्तों की तो मौके पर ही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाती है। वही एक दोस्त पैर कटने के बाद जोर-जोर से चिल्ला रहा था। यह घटना गोरखनाथ थाना के तरंग ओवरब्रिज के पास हुई है। चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख दंग रह गए। तीन में से दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी जबकि एक दोस्त पैर कटने के बाद बदहवास होकर वहां जोर जोर से चिल्ला रहा था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
तीनों दोस्त ऑटो चालक थे
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसे शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों युवक नशे में धुत थे और वह घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पैदल ही पार कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा युवकों की लापरवाही से ही हुआ है। मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी पीर मोहम्मद और अजय चौहान के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में शाहपुर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज कुमार घायल है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार तीनों ही युवक दोस्त से और तीनों ऑटो चलाते थे। तीनों युवकों ने रात को तंरग क्रॉसिंग के पास स्थित शराब दुकान से शराब लेकर क्रॉसिंग के नीचे पीने के बाद नशे की हालत में रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। नशे में धुत होने के कारण वे समझ भी नहीं पाए की ट्रेन आ रही है और दुर्घटना के शिकार हो गए।