Jharkhand Update News, Ranchi,New Education Policy : राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उसके अनुरूप राज्यों ने भी अपने स्तर पर पहल की है। इसके आलोक में झारखंड में भी पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, अभी केवल कक्षा दो तक का पाठ्यक्रम ही तैयार हुआ है। कक्षा 3 से बारहवीं तक पाठ्यक्रम इस साल के अंत तक कंप्लीट हो जाएगा।
12वीं तक के पाठ्यक्रम के लिए भेजा निर्देश
राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड परीक्षा लेने पर निर्णय पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद होगा। शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम लागू होने के बाद कक्षा नौवीं से 12वीं तक की परीक्षा पर नया प्रावधान लागू होगा। इसके तहत कक्षा 12वीं में ही बोर्ड परीक्षा का प्रावधान है।
मातृभाषा में भी बच्चों के लिए उपलब्ध होंगी पुस्तकें
स्कूलों में बच्चों को मातृभाषा में किताब उपलब्ध कराने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जेसीइआरटी द्वारा सभी किताबों का अनुवाद संबंधित भाषा में किया गया है। इसके तहत साइंस, गणित, सामाजिक अध्ययन समेत अन्य विषयों की किताबों का अनुवाद किया गया है। कक्षा पांच तक की किताबों का अनुवाद पांच जनजातीय भाषाओं में किया गया है। एक पेज पर जनजातीय भाषा में, दूसरे पर हिंदी में किताब की छपाई होगी। किताब संताली, कुड़ुख, हो, मुंडारी व खड़िया में छठ माई जाएगी। कक्षा पांच तक की पढ़ाई मातृभाषा में देने की बात है।