National News update, New Delhi, New Bike In Market Launched, Know Features & Price : बीएमडब्ल्यू (BMW) कंपनी अपने दमदार कार और बाइक के लिए दुनिया में जानी जाती है। कंपनी लगातार मार्केट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है। इसी क्रम में बीएमडब्ल्यू कंपनी ने भारत में अपने न्यू एम 1000 आरआर (BMW M 1000 RR) को लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस मॉडल के दो वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमडब्ल्यू कंपनी इन दोनों वेरिएंट को नवंबर 2023 से अपने उपभोक्ता को डिलीवर करना शुरू करेगा। दोनों गाड़ियों की कीमत (M 1000 RR price) की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए उपभोक्ता को करीब 49 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कॉम्पिटीशन वेरिएंट के लिए उपभोक्ता को 55 लाख रुपए चुकाना पड़ेगा है।
999cc का इंजन 4 सिलेंडर वाला वाटर कूल्ड इनलाइन इंजन
बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपने न्यू एम 1000 आरआर मॉडल में 999cc का इंजन दिया है, जो 4 सिलेंडर वाला वाटर कूल्ड इनलाइन इंजन है. जो 14500 आरपीएम पर 212 एचपी बीएचपी की पावर पैदा करने की ताकत रखता है. 11000 आरपीएम पर 113 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस बाइक में फाइव राइडिंग मोड दिया है. बाइक की टॉप स्पीड 314 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक चलाते समय चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपने एम 1000 आरआर मॉडल में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें प्रमुख तौर पर दोनों पहियों में कंपनी ने लॉन्च कंट्रोल के साथ डिस ब्रेक की सुविधा, एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोलशामिल है।
पावरफुल एलईडी लाइट यूनिट व अन्य सुविधाएं
नई बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर में पावरफुल एलईडी लाइट यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, लाइट वेट एंड बैटरी, 6.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले जो कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, 220 ग्राम हल्का स्विंगिंग आर्म, ड्राइव स्प्रोकेट, टैंक पैनल और चेन गार्ड जैसी कई सुविधा दी गई है।