Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEW DELHI : अरविंद केजरीवाल की सरकार अब सेना में भर्ती के लिए खोलेगी स्कूल, देगी युवक- युवतियों को प्रशिक्षण

NEW DELHI : अरविंद केजरीवाल की सरकार अब सेना में भर्ती के लिए खोलेगी स्कूल, देगी युवक- युवतियों को प्रशिक्षण

Share this:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए-नए कार्यों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने सेना में बहाली के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। इन स्कूलों में युवक-युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि कल शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले वर्ष 20 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल खोलेंगे, जहां युवाओं को फौज में भर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह स्कूल अब बनकर तैयार हो गया है।

हॉस्टल में रहकर लेना होगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने उक्त स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल रखा है। मुख्मंत्री ने बताया कि यह स्कूल झडौदा कलां में है। यहां लड़के और लड़कियों के लिये हॉस्टल बनाये गये है। जो भी छात्र यहां भर्ती होगा, उसे इसी हॉस्टल में रहकर तैयारी व पढ़ाई करनी होगी। लड़के और लड़कियों के हॉस्टल अलग बनाये गये है।

200 सीट के लिए 18000 आवेदन

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्कूल में 9वीं और 11वीं के छात्र भर्ती होंगे। 9वीं कक्षा में 100 सीटे हैं, जबकि 11वीं में भी 100 सीटे बनाई गई है।अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 200 सीटों के लिये अभी तक 18 हजार से ज्यादा छात्रों ने अवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 9वीं कक्षा के लिये 27 मार्च से टेस्ट शुरू होंगे और 11वीं के लिये 28 मार्च से।

Share this: