National News Update, New Delhi, Vande Bharat Sleeper Trains Updated By Indian Railways For Your Kind Information : यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर भारतीय रेलवे एक और नए बड़ी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है इसका परिणाम हमें जल्द देखने को मिलेगा। भारतीय रेलवे अपनी प्रीमियम ट्रेनों की सुविधा देने के क्रम में लोकप्रिय वंदे भारत एक्सप्रेस का नया स्लीपर वर्जन जल्द लाने के लिए तैयार है। यह प्रोजेक्ट एसी चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद आया है। यह यात्रियों को रात की यात्रा के दौरान आरामदायक नींद प्रदान करेगा।
अभी आप बैठकर करते हैं यात्रा
बता दें कि वर्तमान में चल रही वंदे भारत दिन में ट्रैवल करती है, जबकि वंदे भारत स्लीपर को लंबे रूट पर रात में यात्रा के लिए भी चलाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें राजधानी ट्रेनों की जगह ले सकती हैं। रेलवे का अनुमान है कि अगले 24 महीनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।
एक साथ 200 ट्रेनें बनाने की पहल
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में जीएम मैकेनिकल आलोक कुमार मिश्रा ने एक इंटरव्यू इंटरव्यू में बताया है कि वंदेभारत स्लीपर ट्रेन को लेकर तेज गति से काम चल रहा है। वर्तमान में चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में एक प्रोटोटाइप स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाने पर काम चल रहा है। इसे लगभग 24 महीनों में तैयार कर लेने की उम्मीद है। इसके अलावा 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने की महत्वपूर्ण पहल चल रही है।
एक ट्रेन पर 120 करोड़ का खर्च
विकास निगम लिमिटेड रूस की कंपनी टीएमएच के साथ लातूर में रेलवे की कोच फैक्ट्री में 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल है। टीटागढ़ वैगन्स और भेल (BHEL) मिलकर बाकी 80 ट्रेन का निर्माण कर रहे हैं। इस तरह कुल 200 वंदेभारत स्लीपर ट्रेनों को बनाए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। आरवीएनएल-टीएमएच ने प्रति ट्रेन सेट 120 करोड़ रुपये की कीमत बताकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। 35,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण और 35 वर्षों की अवधि तक उनका रखरखाव शामिल है।