Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Idea : यहां लोगों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे स्कूली बच्चे और शिक्षक

New Idea : यहां लोगों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे स्कूली बच्चे और शिक्षक

Share this:

UP Update News, Lucknow, CM Yogi Vision, Jal Jivan Mission : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक नए आइडिया को आगे बढ़ाते हुए यह तय किया है कि राज्य में चयनित स्कूलों के बच्चे और शिक्षक समाज में लोगों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर जिले के 5 स्कूलों को शिक्षा भागीदार के रूप में जोड़ा जाएगा।  इसके साथ ही चयनित गैर सरकारी स्कूल भी समाज को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे।

वन डिस्ट्रिक्ट, 5 एजुकेशन पार्टनर

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा स्कूल के स्टूडेंट्स, शिक्षकों और आम लोगों को जल जीवन मिशन से जुड़े हुए कार्यों की जानकारी देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट फाइव एजुकेशन पार्टनर की रणनीति को तैयार करने को कहा है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से 5 – 5 स्कूलों को चुना जाएगा। इसके तहत उत्तर प्रदेश के करीब 375 स्कूल छात्रों और शिक्षकों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जो अपशिष्ट जल है, इस जल को कैसे शुद्ध किया जाता है, इसकी जानकारी देंगे।

स्कूल करेंगे जागरूकता कार्यक्रम

इतना ही नहीं, इसके साथ ही वे पानी का नियमित परीक्षण कैसे होता है, इस बात की भी जानकारी देंगे। इसके साथ ही स्कूल द्वारा जल जीवन मिशन से जुड़े जागरूकता के कार्यक्रम को भी आयोजित कराया जाएगा। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से कहा गया है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम के लोगों को काफी तेजी के साथ स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य काफी तेजी के साथ हो रहा है।

जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से कहा गया है कि इसके साथ ही राज्य में जल संचयन और जल संरक्षण का संदेश देने के लिए जल जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम भी बच्चों को पानी की कीमत बताने के साथ बच्चों के अंदर जल बचाने की चेतना को जगाने का काम करेगी। बच्चों को यह बताना बेहद जरूरी है कि जल है, तो कल है।

Share this: