Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEW INITIATIVE : 8 साल बाद भारत और नेपाल के बीच शुरू हो गई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी बोले, हमारे रिश्तों को…

NEW INITIATIVE : 8 साल बाद भारत और नेपाल के बीच शुरू हो गई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी बोले, हमारे रिश्तों को…

Share this:

India (भारत) और Nepal (नेपाल) के बीच 8 साल के बाद 2 अप्रैल को ट्रेन सेवा का शुभारंभ हो गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री मंत्री शेर बहादुर देउवा ने दिल्ली से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जयनगर स्टेशन पर सज-धज कर तैयार ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन करीब 50 लोगों को लेकर जनकपुर की ओर रवाना हो गई। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह ट्रेन परिचालन भारत और नेपाल के रिश्तों को सुगम बनाएगा।

चाक-चौबंद थार सुरक्षा इंतजाम

उद्घाटन समारोह के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। बिहार और नेपाल पुलिस अलावा एसएसबी, इंटेलिजेंस, रॉ, आरपीएफ, जीआरपी के सुरक्षा बल व अधिकारी मौजूद थे। समारोह तक पहुंचने वाले एक—एक व्यक्ति को कस्टम सुरक्षा घेरा से गुजरना पड़ा। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की कमान डीएम अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश संभाल रहे थे।

अभी पहला पेज ही हुआ है शुरू

भारत और नेपाल के बीच लगभग 784 करोड़ रुपये से जयनगर- बिजलपुरा- बर्दीबास (69.08 किमी) रेल परियोजना का हो रहा है। पहले फेज में 34.50 कि मी जयनगर- जनकपुरधाम- कुर्था (नेपाल) रेलखंड पर शनिवार से ट्रेन परिचालन शुरू हो गया। दूसरे फेज में कुर्था से बिजलपुरा तक 18 किमी लंबे रेलखंड का भी कार्य पूरा हो चुका है। तीसरे फेज में बिजलपुरा से बर्दीबास तक लगभग 16 किमी लंबे रेलखंड का निर्माण रेलवे की ओर से जमीन उपलब्ध होते ही शुरू कर दी जाएगी।

Share this: