Vocal For Local हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक विजन है, जिसकी बुनियाद मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत देश के रेलवे स्टेशनों को देसी प्रोडक्ट बेचने का केंद्र भी बनाया जा रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि लोकल प्रोडक्ट्स के लिए भागलपुर स्टेशन भी वोकल बनेगा। पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने भागलपुर में घोषणा की थी कि भागलपुर स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत सिल्क के प्रमोशन के लिए अस्थायी स्टॉल लगाए जाएंगे। जीएम की घोषणा के बाद मालदा रेल मंडल ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जिला खादी ग्रामोद्योग से रेल अधिकारी संपर्क कर रहे हैं। इच्छुक लोगों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। बता दें कि स्टॉल अस्थायी रूप से 15 दिनों के लिए दिया जाएगा। इसके बाद अगर इस कारोबार से जुड़े लोगों ने इच्छा जाहिर की तो इच्छुक लोगों को स्थायी कियोस्क भी उपलब्ध कराया जाएगा।
हावड़ा स्टेशन पर बिक रहे लोकल प्रोडक्ट
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार,अभी हावड़ा स्टेशन पर तांत की साड़ी सहित अन्य उत्पादों के लिए अस्थायी स्टॉल संचालित किए जा रहे हैं। भागलपुर में अभी सिर्फ सिल्क का स्टॉल लगाने की तैयारी है। भागलपुर में सिल्क के अलावा कतरनी, जर्दालू आम और लोक कला मंजूषा भी है जिसे प्रोमोट किया जा सकता है।
विक्रमशिला एक्सप्रेस में मंजूषा पेंटिंग
रेल अधिकारियों का कहना है कि मंजूषा का प्रोमोशन पहले से किया जा रहा है। विक्रमशिला एक्सप्रेस में मंजूषा पेंटिंग कराई गई है तो स्टेशन के वीआईपी और एग्जिक्यूटिव पैसेंजर लाउंज से लेकर प्लेटफार्म और पोर्टिको तक में मंजूषा चित्रकारी करायी गई है। चूंकि अभी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की योजना के तहत उत्पाद का चयन करना था, इसलिए सबसे ख्याति वाले उत्पाद सिल्क को रखा जाएगा। आने वाले दिनों में अगर मुख्यायल से निर्देश मिला तो कतरनी और जर्दालू के लिए भी कोशिश की जाएगी।