भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक जल्द ही नाक में डालने वाली वैक्सीन बाजार में लेकर उतरने वाली है। बीबीआईएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने एक मीडिया संस्थान से बताया कि भारत बायोटेक कोविड -19 बीमारी से लड़ने के लिए अपने इंट्रा नोजल कोविड -19 वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन दिया जा चुका है। इस कंपनी ने आशा व्यक्त की है कि इस साल अगस्त महीने में इंट्रा नोसल कोविड -19 वैक्सीन को नियामक की मंजूरी मिल जाएगी।
कंपनी के नए संयंत्र में मंकीपॉक्स भी वैक्सीन भी बनेगी
उन्होंने कहा कि गुजरात के अंकलेश्वर में बीबीआईएल (भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड) का वैक्सीन निर्माण संयंत्र दुनिया के उन दो संयंत्रों में से एक है, जो मंकी पॉक्स वैक्सीन का निर्माण कर सकता है। बीबीआईएल का एक अन्य संयंत्र बवेरियन नॉर्डिक, जर्मनी में है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में एला ने कहा कि दवा विकास संगठन लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा और सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद करेगा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल अगस्त तक लोगों को इंट्रा नोसल कोविड -19 वैक्सीन का टीका लग जाएगा।