Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New look and new style : इस स्वाधीनता दिवस पर दूरदर्शन दिखेगा नये रंग रूप और नए अंदाज में

New look and new style : इस स्वाधीनता दिवस पर दूरदर्शन दिखेगा नये रंग रूप और नए अंदाज में

Share this:

National news, National update, durdarshan in new look, entertainment, durdarshan news channel : इस स्वाधीनता दिवस पर सरकारी चैनल दूरदर्शन की लांचिंग नए तेवर नए कलेवर और नए रंग रूप में होने जा रही है। अब दूरदर्शन को नए ज़माने से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। लड़कियों को विज्ञान पढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला धारावाहिक ‘जहां चांद रहता है’ नासा की भारतीय वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला के जीवन से मिलता जुलता सा है, लेकिन कल्पना चावला की जीवनी नहीं है। कुछ एनीमेशन सीरीज़ भी जल्द ही दूरदर्शन पर देखने को मिलेंगी। एमेजन प्राईम से भी दूरदर्शन के साथ वाताओं का दौर चल रहा है, जल्द ही दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने की भी संभवाना जताई गई है। आइये और जानें…

दूरदर्शन से अब जुड़ेंगे बॉलीवुड के कई बड़े नाम 

इस स्वाधीनता दिवस पर दो दिनों तक देश भक्ति फिल्में गदर,केसरी और कर्मा का प्रसारण होगा। 15 अगस्त को सबसे बड़ा आकर्षण होगा देश भक्ति गीत मेरा धर्मा तू मेरा कर्मा तू का संस्कृत भाषा में रूपांतरण का प्रसारण। कार्यक्रमों के आकर्षक और सुंदर दिखने वाले रंगों से प्रोमो बनाए जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं जो पारिवारिक मूल्यों और सुदृढ़ राष्ट्र की भावनाओं को बढावा दें । बॉलीवुड के कई बड़े नाम अब दूरदर्शन से जुड़ेंगें। बड़े शो मैन सुभाष घई का धारावाहिक जानकी, चुनौती बेटियों की 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। सुबह-सुबह मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी दूरदर्शन के दर्शकों को योग के गुर सिखाएंगी तो सप्ताह के अंत में शुक्रवार और शनिवार को हिंदी की ब्लॉक बस्टर फिल्में दिखायी जाएंगी । हर रोज़ दोपहर को एक बजे से चार बजे के बीच भी हिंदी फिल्में दिखायी जाएंगी।

64 वर्षों का है इतिहास, पहुंच आज भी निजी चैनलों से कहीं ज्यादा

देश का 64 वर्ष पुराना दूरदर्शन कभी अपने सुनहरे दौर से गुजरा था। खबरों से लेकर चित्रहार रविवार को दिखायी जाने वाली फिल्में, रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों ने लोकप्रियता और सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हमलोग और बुनियाद जैसे धारावाहिकों ने लाखों करोड़ों दिलों पर राज किया। लेकिन निजी न्यूज़ और एंटरटेनमैंट चैनल आने के बाद उनकी चमक दमक में दूरदर्शन कहीं खो सा गया। सुनहरे दौर को याद करते हुए दूरदर्शन के कुछ अधिकारियों ने बताया कि आज भी दूरदर्शन की पहुंच और विस्तार किसी भी निजी चैनल से कई गुणा ज्यादा है ।

Share this: