UP Update News, Lucknow, NEP, CM Yogi : न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत उत्तर प्रदेश बोर्ड ने सीबीएससी की तर्ज पर कंप्यूटर सब्जेक्ट को अपडेट किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एजुकेशन विजन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को ड्रोन टेक्नालाजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पढ़ाई जाएगी। कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11, कक्षा 12 में यह बदलाव किया गया है।
नया पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपडेट
नए पाठ्यक्रम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में विद्यार्थियों के लिए 30 नंबर का प्रोजेक्ट कार्य होगा। इसमें विद्यार्थियों को साइबर टेक्नालाजी, ड्रोन टेक्नालाजी, ई कामर्स पर केंद्रित प्रोजेक्ट बनाने होंगे।
विद्यार्थियों को इसके अतिरिक्त 70 नंबर की लिखित परीक्षा देनी होगी।
नए टाइम के अनुसार विद्यार्थियों के ज्ञान को किया जाएगा समृद्ध
इसमें कई सारे पाठ जोड़े गए है। इनमें आपरेटिंग सिस्टम के कार्य प्रकार व अवयव, लाइनेक्स सिस्टम का परिचय, लाइनेक्स का स्वरूप, वीआइ टेक्स्ट एडिटर, कंप्यूटर नेटवर्किंग आदि। कक्षा 10वीं में भी कई सारी चीजों की पढ़ाई होगी। जैसे आर्टिफिशियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ड्रोन टेक्नालाजी की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही छात्रों को ई गवर्नेस के बारे में संक्षिप्त में परिचय, साइबर अपराध, ई कामर्स और साइबर सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के मूल तत्व, साइबर सुरक्षा के मूल महत्व और उनके प्रकार हैकिंग, फिशिंग, साइबर फ्राड, स्पूफिंग की पढ़ाई होगी।
प्रैक्टिकल क्लासेस का अलग महत्व
प्रयोगात्मक कक्षाओं में छात्रों को इनपुट व आउटपुट पर आधारित प्रोग्राम तैयार एवं परीक्षण करना होगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12वीं में आब्जेक्ट ओरिएंटेड का परिचय कराया जायेगा। इसके साथ एक और निर्णय लिया गया है यह निर्णय कोर भाषा को पढ़ाने का निर्णय है।