Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Rules From Tomorrow : कल से बदल जाएंगे कई नियम, ध्यान रखें कैसे आपको न हो घाटा, फिर मजे से…

New Rules From Tomorrow : कल से बदल जाएंगे कई नियम, ध्यान रखें कैसे आपको न हो घाटा, फिर मजे से…

Share this:

National News Update, Many financial rules changing in September 2023, Be Careful : आज तक है अगस्त का महीना। कल से शुरू हो जाएगा सितंबर।  इसी के साथ बदल जाएंगे कई वित्तीय नियम। इनके विषय में जान लें और उसके अनुसार कम करें, ताकि आपको घाटे की नौबत न आए। सितंबर 2023 में क्रेडिट कार्ड से लेकर फ्री आधार अपडेट तक कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जो आम लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। तो अब आप जान लीजिए उनके बारे में।

फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन

अगर आप अपना आधार बिना फीस दिए अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके पास सितंबर में आखिरी मौका है। UIDAI ने 14 सितंबर 2023 तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। पहले यह सुविधा को 14 जून थी। ऐसे में आप फ्री में अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स बिना शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं।

₹2000 के नोट बदलने की डेडलाइन

2,000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं। अगर 30 सितंबर के बाद आपके पास 2000 रुपये का नोट रह जाता है तो वह बेकार हो जाएगा और आपको नुकसान ही होगा।

आधार और पैन लिंक करवाना

अगर स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश है तो 30 सितंबर 2023 तक आधार और पैन जरूर लिंक करवा लें। अगर ऐसा नहीं किया तो ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित किया जाएगा। ऐसा होने पर जरूरत पर पैसा निकालने में दिक्कत आएगी। अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो 30 सितंबर तक इसे भी करा लें। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को सेबी निष्क्रिय घोषित कर देगा। ऐसे में आप शेयर बाजार में शेयर खरीद और बेच नहीं पाएंगे।

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

अगर आपके पास एक्सिस बैंक का Magnus क्रेडिट कार्ड है, तो जान लें इसके नियम और शर्तों में सितंबर में बदलाव होने जा रहे है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को स्पेशल छूट का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही 1 सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं पुराने ग्राहकों को 10,000 रुपये और जीएसटी देना होगा।

एसबीआई का वी केयर स्कीम

एसबीआई की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए बस 30 सितंबर 2023 तक ही मौका है। इस स्कीम का लाभ केवल सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं। इस स्कीम में ऐसे लोगों को 5 से 10 साल की एफडी पर 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

Share this: