Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Ticket System : इस मेट्रो में तो अब आपका मोबाइल ही बन जाएगा टिकट, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़िए खबर

New Ticket System : इस मेट्रो में तो अब आपका मोबाइल ही बन जाएगा टिकट, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़िए खबर

Share this:

National News Update, New Delhi, Mobile As Ticket In Metro, Time Saving Policy : डिजिटल इंडिया को इंडियन रेलवे डेवलपमेंट के नए पथ पर आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर है। यह आश्चर्यजनक को लगता ही है कि ट्रेन टिकट के बदले आपका मोबाइल ही काम करने लगेगा। जी हां, दिल्ली मेट्रो शीघ्र ऐसा करने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए टिकट (Delhi Metro Mobile E-Ticket Service) खरीदने की झंझट खत्म होने वाली है, क्योंकि यात्रियों का मोबाइल ही टिकट की तरह काम करेगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित टिकट प्रणाली देने जा रहा है, जिससे यात्रियों को विंडो में टिकट खरीदने में लगने वाले वक्त को बचाने में मदद मिलेगी और जो स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अलग से रीचार्ज करने या यात्रा से पहले संभालकर रखने या भूलने की चिंता से भी मुक्ति मिलेगी।

क्यूआर कोड बेस्ड ई-टिकट जून के अंत में लॉन्च करने की योजना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने क्यूआर कोड आधारित टिकट प्रणाली को शुरू करने के अंतिम चरण में है, जो यात्रियों को केवल अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति देगा। डीएमआरसी इस प्रणाली का परीक्षण कर रही है और इसे इसी महीने यानी जून के अंत में लॉन्च करने की योजना है।

ई-टिकट प्रणाली इंटरनल रिव्यू और टेस्टिंग के लास्ट फेज में

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के लिए फोन आधारित क्यूआर कोड टिकटिंग प्रणाली (Delhi Metro E-Ticket Service) तैयार है। हालांकि, शुरुआती चरण के तौर पर इस नई तकनीक का इंटरनल रिव्यू और परीक्षण हो रहा है, ताकि एक बार यह प्रणाली लागू हो जाने के बाद क्यूआर कोड टिकट बनाने में कोई बाधा न हो। डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि हम इस महीने के अंत तक यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this: