Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Trouble : अब क्या होगा इस लव ट्रायंगल का, SDM की कुर्सी ही कहीं…

New Trouble : अब क्या होगा इस लव ट्रायंगल का, SDM की कुर्सी ही कहीं…

Share this:

UP Update News, Lucknow, Department Enquiry Against SDM Jyoti Maurya : उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस अफसर एसडीएम ज्योति मौर्य की कुर्सी ही कहीं खतरे में ना पड़ जाए। उनकी मुश्किलें नया टर्न ले रही हैं। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पैसों के लेन देन को लेकर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे और इन्हीं आरोपों की जांच अब की जा रही है।

नियुक्ति विभाग का जांच का आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रयागराज कमिश्नर ज्योति मौर्य मामले की जांच करेंगे। ज्योति मौर्या के पति ने लेनदेन संबंधी शिकायतें की थी। दरअसल, ज्योति मौर्य और पति में विवाद के बाद आलोक मौर्य ने एक डायरी में अवैध धनराशि के लेन-देन को लेकर एंट्री की जानकारी दी थी। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को भी शिकायत दी थी। उधर, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कथित वसूली लिस्ट को लेकर पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत दी है। बीते सप्ताह यह शिकायत दी गई है।

विवाद की जड़

एसडीएमस ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य से जुड़े इस विवाद की जड़ समझिए। आरोप है कि आलोक ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर पीसीएस की परीक्षा दिलवाई और 2016 में वह एसडीएम लग गई। पति ने आरोप लगाया है कि  कमांडेंट मनीष दुबे के साथ उनका अफेयर चल रहा था। दोनों को उसने रंगेहाथ पकड़ा है। इसे लेकर आलोक मौर्य ने शिकायत दी थी। मामले ने खूब सर्खियां बटौरी हैं। आलोक मौर्य पर पत्नी की तरफ से दहेज प्रताड़ना का भी केस दर्ज करवाया गया है।

Share this: