Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CM हाउस से परिवार सहित निकले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मातोश्री के बाहर जुटे हजारों शिवसैनिक

CM हाउस से परिवार सहित निकले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मातोश्री के बाहर जुटे हजारों शिवसैनिक

Share this:

Maharashtra (महाराष्ट्र) की राजनीति में 22 जून की देर रात को नया मोड़ सामने आया, जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार सहित सीएम हाउस से निकलते दिखे। ऐसा कहा जा रहा है कि दो दिन से सरकार बचा रहे उद्धव आखिरकार हथियार डालते नजर आ रहे हैं। एकनाथ शिंदे के सरकार और पार्टी दोनों पर दावे के बाद फेसबुक लाइव किया और कहा कि मैं लड़ने वाला शिवसैनिक हूं, पर सामने आकर बातचीत का प्रपोजल भी रखा। इसके बाद एकनाथ शिंदे गठबंधन तोड़ने पर अड़े रहे।

मातोश्री के लिए निकल पड़ा पूरा परिवार

इसके करीब एक घंटे बाद सबसे चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। उद्धव का दफ्तर यानी सीएम हाउस वर्षा खाली होने लगा। उद्धव भी परिवार समेत निकल गए। उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे, दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी सरकारी बंगला वर्षा से निजी आवास मातोश्री के लिए निकल गए। इसके बाद कर्मचारी उनका सामान निकालने लगे। उद्धव के समर्थन में मातोश्री के बाहर हजरों शिवसैनिक जमा हो गए हैं।

इस तरह शिंदे खेमा हुआ मजबूत

शिंदे खेमा तब और मजबूत हो गया, जब देर शाम करीब साढ़े आठ बजे 4 और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इनमें 2 शिवसेना और 2 निर्दलीय शामिल हैं। ये विधायक हैं गुलाब राव पाटिल, योगेश कदम, मंजुला गाबित और चंद्रकांत पाटिल। 4 नए विधायक पहुंचने के बाद कुल विधायकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है।

Share this: