Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New Vision : लखनऊ को रक्षा उत्पादों का केंद्र बनाएंगे सीएम योगी, 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार…

New Vision : लखनऊ को रक्षा उत्पादों का केंद्र बनाएंगे सीएम योगी, 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार…

Share this:

National News Update, UP, , Lucknow, Defence Products :उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश को हर स्तर से नए रंग रूप और विकास के मॉडल में ढालने के लिए तत्पर है। जानते हैं कि राजधानी लखनऊ चिकन उद्योग के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है। अब यह रक्षा उत्पादों का केंद्र बनेगा। यह पर अब ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट के साथ ही रक्षा से जुड़े हुए 5 बड़े उद्योग यहां पर आकार लेंगे। इससे 632.55 करोड़ रु का निवेश आने के साथ ही 15,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

अगस्त सितंबर महीने में ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी

अगस्त-सितंबर के महीने में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए 5 बड़ी कंपनियों पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही इनके नाम भी तय हो गए हैं। इनवेस्टर्स के उत्साह को देखते हुए यूपीडा ने 100 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की खरीद की प्रोसेस भी शुरू कर दी है। निवेश सम्मेलन के बाद अब विभाग और अधिकारी है। यह भूमि पूजन की तैयारियों में जुटे हैं। अगर हम रक्षा उद्योग से जुड़े हुए प्रस्तावों की अगर बात करें, तो फिर लखनऊ में उद्योग को लगाने के लिए 20 प्रस्ताव आए हैं। अगर हम पूरे प्रदेश की बात करते है, तो फिर इसकी संख्या लगभग 100 से ज्यादा है। पांच कंपनियां हैं, जिन कंपनियों की तैयारी पूरी हुई है, उससे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में 632.55 करोड़ रु के निवेश धरातल पर उतरेंगे। 

रोजगार के खुलेंगे नए द्वार

अगर हम रोजगार की बात करें, तो फिर इसमें लगभग 500 इंजीनियर और टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाएगी। 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही 10,000 कुशल, अर्द्धकुशल और गैर कुशल लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। वही, निवेश करने वाली 5 कंपनियों की बात करें तो इसमें डीआरडीओ ब्रह्मोस एयरोस्पेस ब्रह्मोस एनर्जी मिसाल सिस्टम को तैयार करेगी, पैन मनोबल इंडस्ट्रीज डिफेंस पैकेजिंग उत्पाद का निर्माण करेगी, संकल्प सेफ्टी सॉल्यूशन एलएलपी सुरक्षा उपकरण और बोबेन फैविक बनाएगी, रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उपयोग होने वाले उच्च क्षमता वाले पेंट उत्पाद की इकाई को मीन पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड लगाएगी, इसके साथ ही जो एरोली टेक्नोलॉजी लिमिटेड है। यह टाइटेनियम कास्टिंग बनाएगी।

Share this: