National News Update, New Delhi, Rahul Gandhi, Conversation With Students : मोदी सरनेम को लेकर सूरत की निचली अदालत से 2 साल की सजा पाए और लोकसभा से अयोग्य करार दिए गए सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार की शाम दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचे। उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सिविल सेवाओं की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की। बता दें कि 2023 की UPSC प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को है।
सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे
मुखर्जी नगर में राहुल स्टूडेंट्स के साथ सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने स्टूडेंट्स से उनकी उम्मीदों और अनुभवों के बारे में पूछा। बता दें कि मंगलवार को राहुल ने दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। वे यहां लोगों से घिरे नजर आए थे।
मालूम हो कि आज ही सूरत के जिला एवं सत्र कोर्ट ने उनकी मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मानहानि केस में उनकी सजा पर रोक लगाने की उनकी अर्जी खारिज कर दी है।