Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

News Change : अब VIP कारों में सायरन की जगह सुनिए बांसुरी की आवाज, साउंड पॉल्यूशन होगा कंट्रोल

News Change : अब VIP कारों में सायरन की जगह सुनिए बांसुरी की आवाज, साउंड पॉल्यूशन होगा कंट्रोल

Share this:

National News Update, Maharashtra, Mumbai, No Sound Syran In VIP Cars , Now Musical Sound : अब देश में जल्द ही VIP कारों में अब आपको सायरन की आवाज नहीं सुनाई देगी। इसके बदले भारतीय वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि आप सुन सकेंगे।  बांसुरी, तबला और शंख की आवाज। देश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया है कि वह VIP कारों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं। VIP को ले जाने वाले व्हीकल्स से रेड लाइट्स हटाने के बाद केंद्र सरकार का यह एक अन्य बड़ा कदम होगा। 

साउंड पॉल्यूशन कंट्रोल करना जरूरी

गडकरी ने प्रपोजल दिया है कि VIP कारों पर तेज आवाज वाले सायरन के बजाय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की मधुर धुनें बजाई जा सकती हैं। कहा कि इस तरह के कदम से साउंड पॉल्यूशन पर नियंत्रण किया जा सकेगा। महाराष्ट्र के पुणे में एक फ्लाईओवर का उद्धाटन करने के बाद गडकरी ने कहा, “साउंड पॉल्यूशन पर नियंत्रण करना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे VIP को ले जाने वाले व्हीकल्स से लाल बत्ती को समाप्त करने का मौका मिला था। मैं अब इन व्हीकल्स के सायरन को हटाने की योजना बना रहा हूं।” 

नए प्रयोग करते रहते हैं गडकरी

उन्होंने बताया कि वह तेज आवाज वाले सायरन की जगह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स का मधुर संगीत बजाना चाहते हैं। गडकरी ने कहा, “मैं एक पॉलिसी बना रहा हूं जिसमें सायरन की जगह बांसुरी, तबला और शंख की आवाज होगी। मैं चाहता हूं कि लोगों को नॉयस पॉल्यूशन से छुटकारा मिले।” पिछले वर्ष गडकरी ने सभी पैसेंजर कारों (M1) कैटेगरी में न्यूनतम छह एयरबैग्स को अनिवार्य करने का फैसला किया था। हालांकि, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इससे व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने के कारण सरकार से इस नियम पर दोबारा विचार करने का निवेदन किया था।

Share this: