होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हो जाएं सावधान : आज से लागू ये 7 बड़े बदलाव आपके बटुए पर डालेंगे असर, जान लें इनके बारे में तो अच्छा…

Screenshot 20220701 094239 Chrome

Share this:

News of Utility : पहली जुलाई यानी आज से देशभर में कई बदलाव लागू हो गए हैं। इनका सीधा असर हमारी जेब और जिंदगी पर पड़ना है। इसलिए जरूरी है कि सावधानी से इन नियमों की जानकारी रखें। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। वहीं अब आधार-पैन लिंक करने के लिए 1000 रुपये देने होंगे। संक्षेप में जानिए इन बदलावों के बारे में।

  1. कॉमर्शियल गैस सिलिंडर सस्ता

कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है। द‍िल्‍ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह स‍िलिंडर 2140 रुपये में म‍िलेगा। मुंबई में कीमत 2171.50 रुपये से घटकर 1981 रुपये और चेन्‍नई में 2373 से घटकर 2186 रुपये हो गई है।

  1. आधार-पैन लिंक करने के लिए अब 1000 रुपये चार्ज

आज यानी 1 जुलाई से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए आपको 1,000 रुपये देने होंगे। 30 जून तक ये काम 500 रुपये में हो जाता था। अब आपको 500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

  1. क्रिप्टोकरेंसी के लिए किए गए लेन-देन पर TDS

अब से अगर क्रिप्टोकरेंसी के लिए किया गया लेन-देन एक साल में 10,000 रुपये से ज्यादा है तो उस पर 1% का चार्ज किया जाएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के लिए टीडीएस के डिस्क्लोजर मानदंडों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके दायरे में सभी NFT या डिजिटल करेंसी आएंगे।

  1. बिना केवाईसी वाले डीमैट अकाउंट हो जाएंगे डीएक्टिवेट

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 थी। ऐसे में अगर आपने अकाउंट की KYC नहीं कराई है तो ये डीएक्टिवेट हो जाएंगे। इससे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे। अगर कोई व्‍यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीद भी लेता है तो ये शेयर्स अकाउंट तक ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे।

  1. मोटर साइकिल खरीदना महंगा हुआ

दोपहिया वाहन 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ब्रांड्स की कीमतों को 3 हजार रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। हीरो मोटकॉर्प ने बढ़ती महंगाई और रॉ मैटेरियल की कीमतों में तेजी के चलते दाम बढ़ाए हैं।

  1. तोहफे पर देना होगा 10% TDS

व्यवसायों से मिलने वाले तोहफे पर 10% के हिसाब से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) देना पड़ेगा। ये टैक्स डॉक्टरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर लगेगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर टैक्स तभी लगेगा, जब वे किसी कंपनी से मार्केटिंग के लिए मिले सामान अपने पास रखते हैं। अगर वे इसे लौटा देते हैं तो TDS नहीं लगेगा।

  1.  देना होगा ज्यादा टोल

दिल्ली- देहरादून हाईवे (NH 58) पर 1 जुलाई से टोल दरें बढ़ा दी गईं हैं। लॉकडाउन में टोल दर नहीं बढ़ाई गई थी। एक जुलाई से यहां से गुजरने वालों को 5 रुपये से लेकर 80 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates