Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NHI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरू की, इस तिथि तक भरना होगा केवाईसी, नहीं तो हो जाएंगे..

NHI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरू की, इस तिथि तक भरना होगा केवाईसी, नहीं तो हो जाएंगे..

Share this:

nHI started ‘One Vehicle, One Fastag’ initiative, KYC will have to be filled by this date, otherwise.., National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग करने या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने के उपयोगकर्ता व्यवहार को हतोत्साहित करना है। ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए ग्राहकों को 31 जनवरी तक केवाईसी पूरा करने की सलाह दी गयी है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि एनएचएआई ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही सुविधा प्रदान करने के लिए ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल का शुभारम्भ किया है। इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग अथवा एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने जैसे उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को हतोत्साहित करना है।

क्या है रिजर्व बैंक का दिशा निर्देश

एनएचएआई फास्टैग उपयोगकर्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवाईसी अपडेट करके अपने नवीनतम फास्टैग की अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। बकाया धनराशि के साथ अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय अथवा ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा। एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किये जाने और भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किये जाने की हालिया रिपोर्टों के बाद एनएचएआई ने यह पहल की है। 

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली में क्रांति

इसके अलावा फास्टैग को कभी-कभी जानबूझ कर वाहन की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकतार्ओं को असुविधा होती है। फास्टैग ने देश में लगभग 98 प्रतिशत की पहुंच दर और 08 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली में क्रांति ला दी है। ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल टोल संचालन को अधिक कुशल बनाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए निर्बाध और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में सहायता करेगी।

Share this: