उदयपुर में मंगलवार कोटेलर मास्टर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले की जांच के लिए NIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NIA की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए उदयपुर भेजी गई है। टीम में सीनियर अधिकारी मौजूद हैं। इस मामले में जेहादी ग्रुप के सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है, ऐसे में IB के अधिकारी केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश करने जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि कुछ दिन पहले ही अलकायदा ने धमकी थी कि कई बड़े शहरों में हमले होंगे, अब जांच एजेंसी इस एंगल से भी पूरे मामले की तफ्तीश करने वाली है।
पुलिस अलर्ट मोड पर, किसी भी स्थिति के लिए तैयार
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। उदयपुर में वारदात के बाद से ही बवाल शुरू हो गया है। कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई है। आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस बार-बार समझा रही है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रशासन ने अजमेर, जोधपुर, उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं धानमण्डी, घण्टाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा और सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वारदात से 10 दिन पहले का है वीडियो
वैसे जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका इस वारदात को अंजाम देने का प्लान काफी पहले ही तैयार हो गया है।आरोपी रियाज मोहम्मद का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर वह कह रहा है कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा। यह वीडियो वारदात होने से 10 दिन पहले का है। लेकिन अब उस वीडियो में कही हर बात को इन आरोपियों ने सही साबित कर दिया है। बेरहमी के साथ टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम भी झासा देकर दिया गया है। पहले कपड़ों का नाप देने के बहाने दुकान में आया गया, फिर अचानक से टेलर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।