Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में सात और आरोपितों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने अतहर सईद, अमृतपाल सिंह, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह, तहसीम, दीपक खुराना और अहमद फरीद के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की है। एनआईए के अनुसार ये सभी आरोपित देश भर में दवाओं की तस्करी और नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की बिक्री से मिली रकम को विदेश स्थित मुख्य आरोपितों तक पहुंचाने में भी शामिल थे। एनआईए ने इस मामले में पहले ही चार आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
एनआईए के मुताबिक अप्रैल, 2022 में भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने कुल 102.784 किलोग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त किया था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 700 करोड़ रुपये आंकी गयी थी। यह हेरोइन दो खेप में अमृतसर पहुंचायी जानी था। इसलिए इस ड्रग्स को लिकोरिस रूट्स (मुलेठी) की खेप में छिपाया गया था।
एनआईए की जांच के अनुसार यह मादक पदार्थ दुबई स्थित फरार आरोपित शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद के निर्देश पर अफगानिस्तान स्थित नजीर अहमद कानी द्वारा तस्करी कर भारत लाया गया था। यह खेप देश के विभिन्न हिस्सों में वितरण के लिए आरोपित रजी हैदर जैदी को दी जानी थी।
नशीले पदार्थ की तस्करी के इस मामले में एनआईए ने दिसम्बर, 2022 में विपिन मित्तल समेत तीन आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इस मामले में शुरू में मित्तल और रजी को गिरफ्तार किया। दिसम्बर 2023 में एक अन्य आरोपित अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उससे नशीले पदार्थों की बिक्री से मिली 1.34 करोड़ रुपये की रकम बरामद की थी। अमृतपाल को देश से भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया था।
एनआईए ने अप्रैल और मई, 2024 में इस मामले में पांच और गिरफ्तारियां कीं, आरोपितों की पहचान अतहर सईद, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह, तहसीम और दीपक खुराना के रूप में की गयी। एनआईए इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है।