Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर वाहन विस्फोट मामले में शामिल मुख्य दो आरोपितों मोहम्मद नूर हसन उर्फ तोंबा उर्फ नुर हसन और सेमिनलुन गैंगटे उर्फ मिनलुन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
स्थानीय विशेष अदालत में आज दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, यूएपीए, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
एनआईए का आरोप है कि क्वाक्ता (मणिपुर) में एक वाहन में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, उसकी योजना इन दोनों ने बनायी थी। इस हमले में तीन लोग घायल हो गये थे। इसमें निजी सम्पत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था। इस मामले की जांच के दौरान एनआईए ने पिछले साल 16 अक्टूबर को नूर हसन और 2 नवंबर को सेमिनलुन गैंगटे को गिरफ्तार किया था।
एनआईए के मुताबिक नूर हसन स्कार्पियों में बम लेकर गया था और क्वाक्ता पुलिया के पास खड़ा कर दिया था। इस मामले में मुख्य कर्ता धर्ता सेमिनलुन गैंगटे था। इनका उद्देश्य पुलिया का उड़ाना था ताकि सुरक्षा कर्मियों और रसद पानी को आने जाने से रोका जा सके।