Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एनआईए ने पाक स्थित खालिस्तानी आतंकियों के सहयोगी की अचल सम्पत्ति की जब्त

एनआईए ने पाक स्थित खालिस्तानी आतंकियों के सहयोगी की अचल सम्पत्ति की जब्त

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाक स्थित खालिस्तानी आतंकियों के प्रमुख सहयोगी सूरत सिंह की अचल सम्पत्ति जब्त कर ली है। यह जब्ती जलालाबाद मोटरसाइकिल बम विस्फोट मामले में हुई है। एएनआई के मुताबिक इस मामले में अब तक नौ आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी। इसमें सूरत सिंह एक हैं। एनआईए ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

एनआईए के मुताबिक सूरत सिंह उर्फ सुरती 2021 में मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट के आरोपित और पाक-आधारित ड्रग्स और हथियार तस्कर हबीब खान उर्फ डाक्टर और लखबीर सिंह उर्फ रोडे का सहयोगी रहा है। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत पंजाब के फाजिल्का स्थित महातम नगर के रहनेवाले सूरत सिंह की 13 कनाल, 17 मरला और 05 सरसाई जमीन जब्त की गयी है।

जलालाबाद में बजाज प्लेटिना बाइक में हुए घातक विस्फोट के एक दिन बाद 16 सितम्बर 2021 को पंजाब के फाजिल्का सदर थाने में विस्फोटक अधिनियम की धारा 03 और 04 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए ने 01 अक्टूबर 2021 को मामला अपने हाथ में लिया था ।

एनआईए की जांच से पता चला है कि हबीब खान और लखबीर सिंह ने सूरत सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर पंजाब में एक आतंकवादी गिरोह बनाया था, जिसका उद्देश्य आईईडी विस्फोट करना और क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए नार्को-आतंकवादी रैकेट संचालित करना था।

Share this: