Noida Uttar Pradesh news : टिहरी घनसाली निवासी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित नाइजीरियाई नागरिक और नागालैंड निवासी एक महिला को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल एनजीओ चलाते हैं। गत वर्ष उन्हें बैंक अधिकारी बनकर नाइजीरियाई नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर ने फोन किया और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिये 11 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था। सेमवाल उसके झांसे में आ गये और उन्होंने अलग- अलग खातों में 27 लाख 28500 रुपये डाले। लेकिन सेमवाल के खातों में कोई रुपये नहीं आये। उसके बाद सेमवाल ने घनसाली थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
टूरिस्ट वीजा खत्म होने के बाद भी है भारत में
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर नोएडा से नाइजिरियाई नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर और नागालैंड निवासी महिला ल्यांग पिखुम्ला चांग को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अलग – अलग एटीएम काडो से उक्त धनराशि को निकाला। एसएसपी ने बताया कि विक्टर और ल्यांग पिखुम्ला दोनों चार साल से दिल्ल्ी में लिव इन रिलेशन में रहते हैं और इनका एक दो साल का बेटा भी है। नाइजिरिया निवासी ठग दिल्ली में टूरिस्ट वीजा पर आया था और फिलहाल उसकी वीजा अवधि खत्म हो गई है।