Nitin Gadkari approved Rs 718.26 crore for widening of National Highway-59, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-59 के चौड़ीकरण के लिए 718.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। मंगलवार को नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की है।
गडकरी ने कहा कि ओडिशा में कंधमाल और गंजम जिले में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-59 पर दरिंगबाड़ी घाट सेक्शन को चौड़ा तथा सुदृढ़ बनाने के लिए वार्षिक योजना 2023-24 के अंतर्गत 718.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। यह परियोजना कुल 26.96 किलोमीटर की है।
गडकरी ने कहा कि दरिंगबाड़ी घाट सेक्शन वर्तमान में एक संकीर्ण कैरिजवे और उप-इष्टतम ज्यामितीय होने के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस कारण पश्चिमी ओडिशा से लम्बी दूरी के वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग-59 को बाईपास करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-59 को चौड़ा होने से एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।