Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नीतीश और चंद्रबाबू किसी के नहीं : कांग्रेस

नीतीश और चंद्रबाबू किसी के नहीं : कांग्रेस

Share this:

Nitish and Chandrababu belong to no one: Congress, Election 2024, Guwahati news, Assam news : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा है कि अभी भी यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन के साथ रहेंगे ही। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो एक महीने, एक साल में भी ये दोनों ही पार्टियां टूट कर इस तरफ आ सकती हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोरा मंगलवार को चुनाव परिणाम के संदर्भ में मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि असम में न सिर्फ कांग्रेस को मिलने वालीं सीटों में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि कांग्रेस का वोट काफी अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा जोरहाट में पूरी ताकत लगा देने के बावजूद गौरव गोगोई को जनता ने चुनाव जीता दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि यदि गौरव गोगोई जोरहाट से चुनाव हार जाते हैं, तो वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह शुरू से ही कहते आये हैं कि भाजपा और एआईयूडीएफ की मिलीभगत है। बदरुद्दीन अजमल को चुनाव जीताने के लिए मुख्यमंत्री ने जितनी ताकत लगायी, लेकिन जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति को नकार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों को आपस में समेटा नहीं जा सका, नहीं तो डिब्रूगढ़, शोणितपुर, बरपेटा समेत अन्य कई सीटों पर भी भाजपा चुनाव हार सकती थी। उन्होंने कहा कि असम की जनता शेर है। शेर जग गया है। अब साम्प्रदायिक राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए इस संदर्भ में और भी कई बातें कहीं।

Share this: