National News Update, New Delhi, Parliament, Monsoon Session, No Confidence Motion Of Opposition Accepted By LS Speaker : बुधवार को लोकसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया। दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
गौरतलब है कि स्पीकर ने नियमों के तहत 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय सभी दलों से बातचीत के बाद तय करेंगे।
दो बजे तक सदन स्थगित
इस बीच विपक्ष नारेबाजी करते हुए PM मोदी की मौजूदगी की मांग करने लगे। इसके बाद लोकसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
इससे पहले मणिपुर के मसले पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ और दोनों सदन दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिए गए। उधर, राज्यसभा में भी कार्रवाई दोबारा शुरू हुई। लेकिन, विपक्षी सांसद लगातार वी वॉन्ट जस्टिस, PM मोदी जवाब दो… के नारे लगाते रहे।
विपक्ष का मकसद क्या, सरकार के साथ मजबूत बहुमत
विपक्ष जानता है कि सरकार सदन में आसानी से बहुमत साबित कर देगी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री का भाषण भी होगा। अगर आंकड़ों की बात करें, तो अभी लोकसभा में NDA के 335 सांसद हैं। याद करें 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव 20 जुलाई 2018 में आया। तब सरकार को 325, विपक्ष को 126 वोट मिले थे।