Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

No Crime : माफिया अतीक की हत्या के बाद क्राइम को जड़ से मिटाने के लिए…

No Crime : माफिया अतीक की हत्या के बाद क्राइम को जड़ से मिटाने के लिए…

Share this:

National News Update, Lucknow, Mafia List To Take Action : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों और हाई माफिया के प्रति सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं। कानून के राज को  मेंटेन करने के लिए अपराधियों के प्रति उनका जीरो टॉलरेंस रह-रह कर सवाल के घेरे में आता है, लेकिन केवल सवाल खड़ा करने से बात नहीं बनती है। सच्चाई तो यह है कि अल्पसंख्यक हों या बहुसंख्यक, पिछड़ी जाति हो या अगड़ी, अपराधों के प्रति योगी सरकार सख्ती से निपट रही है। इसका सटीक उदाहरण यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट है, जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं। यह लिस्ट धर्म और जाति को आधार बनाकर तैयार नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद विपक्षी नेता योगी सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। इसके विपरीत योगी सरकार की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं दिख रहा है। बाबू साहब अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप सही नहीं लग रहा है।

जोनवाइज यूपी के लिस्टेड क्रिमिनल

मेरठ जोन : उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू।

आगरा जोन :अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा।

बरेली जोन:

के एजाज।

कानपुर जोन :

अनुपम दुबे।

लखनऊ जोन : खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह।

वाराणसी जोन:

मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन:

संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह।

गौतमबुद्धनगर

कमिश्नरेट:

सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

कानपुर कमिश्नरेट:

सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह।

प्रयागराज कमिश्नरेट:

बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर।

वाराणसी कमिश्नरेट :

अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर।

एसटीएफ की चौकस नजर

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे। अब इसकी सूची और लंबी हो गई है।

माफिया के नाम, जिला और इनाम 

नाम​कहां के रहने वाले हैं​इनाम (रुपए में)

विवेक कुमार​बुलंदशहर​50,000

सलीम मुख्तार सेख​लखनऊ​50,000

संजीव नाला​मुज्जफरनगर​50,000

सुनील महकर सिंह​सहारनपुर​50,000

राम नरेश ठाकुर​आगरा​50,000

विश्वास नेपाली​वाराणसी​50,000

सुनील यादव​वाराणसी​50,000

अजीम अहमद​वाराणसी​50,000

मनीष सिंह​वाराणसी​50,000

शहाबुद्दीन​गाजीपुर​2,00,000

अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर​गाजीपुर​2,00,000

बहर उर्फ बहारुद्दीन​कौशांबी​50,000

रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू​भदोही​50,000

आफताब आलम​प्रयागराज​50,000

शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद​गाजीपुर​50,000

हरीश​मुजफ्फरनगर​2,00,000

सुमित​मुरादाबाद​2,00,000

बदन सिंह बद्दो​मेरठ​2,50,000

मनीष सिंह सोनू​वाराणसी​2,00,000

राघवेंद्र यादव​गोरखपुर​2,50,000

दीप्ति बहल​गाजियाबाद​5,00,000

भूदेव​बुलंदशहर​5,00,000

विजेंद्र सिंह हूड्डा​मेरठ​5,00,000

राशिद नसीम​लखनऊ​5,00,000

आदित्य राणा​बिजनौर​2,50,000

राम चरण उर्फ बौरा​बारांबकी​3,00,000

दिनेश कुमार सिंह​रायबरेली​1,50,000.

Share this: