Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। कनाडा ने इसके बारे में भारत को सूचित किया है, लेकिन आधिकारिक रूप से कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की गयी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी है।
जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में राजनयिक सम्पर्क सुविधा मुहैया कराने से जुड़े सवाल पर कहा कि विभिन्न देशों की अलग-अलग व्यवस्था है। कुछ देशों में गिरफ्तार व्यक्ति के मांगे जाने पर ही यह सुविधा दी जाती है। इस मामले में स्थिति के बारे में प्रवक्ता ने कोई जानकारी नहीं दी।
प्रवक्ता ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों के सम्बन्ध में अपना पक्ष दोहराते हुए कहा कि वहां की सरकार के रवैये के पीछे कुछ राजनीतिक स्वार्थ काम कर रहे हैं। भारत ने हमेशा मांग की है कि कनाडा में पृथकतावादी, चरमपंथी और हिंसा की वकालत करने वालों को काम करने के लिए राजनीतिक स्थान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों को धमकाया जाता है तथा उन्हें अपना काम करने से रोका जाता है। ऐसा करनेवाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
जायसवाल ने कहा कि हमारी ओर से कनाडा के अधिकारियों को बताया गया है कि भारत में संगठित अपराध से जुड़े लोगों को वहां प्रवेश और रहने की अनुमति दी जाती है। ऐसे लोगों का प्रत्यर्पण करने के सम्बन्ध में हमारे अनुरोध लम्बित हैं। राजनयिक स्तर पर इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श जारी है। एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद विरोधी प्रक्रिया के बारे में द्विपक्षीय विचार-विमर्श प्रस्तावित है। यथा समय इस बारे में जानकारी दी जायेगी।