National News Update, New Delhi,No Release Of Asaram In Minor Rape Case : नाबालिक से रेप मामले में सजाया आपका आसाराम को जेल में ही रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नाबालिग लड़की से बलात्कार के 2013 के मामले में दोषी ठहराए गए आसाराम की सजा रद्द करने की मांग की खारिज कर दी है। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर भी विचार करने से इनकार कर दिया।
जमानत याचिका भी शीर्ष अदालत में खारिज
आसाराम ने राजस्थान हाई कोर्ट के बलात्कार के मामले में उसकी सजा निलंबित करने के आवेदन को खारिज करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे शीर्ष कोर्ट की न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने खारिज कर दिया। आसाराम की जमानत याचिका को भी पीठ ने खारिज कर दिया।
राजस्थान हाई कोर्ट में जाने की छूट
पीठ ने याचिकाकर्ता को निचली अदालत के दोषसिद्धि आदेश के खिलाफ अपील पर फैसला होने तक जमानत के लिए हाई कोर्ट में एक नया आवेदन दायर करने की छूट दे दी है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले साल जुलाई में लंबित अपील के निपटारे तक सजा निलंबित करने की आरोपी की याचिका खारिज कर दी थी। इसमें कहा गया था कि सजा के निलंबन के लिए पिछले दो आवेदन खारिज कर दिए गए थे।