Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

No Train Ticket Booking: अचानक ठप हो गई IRCTC की साइट, शिकायतों का अंबार लगने के बाद…

No Train Ticket Booking: अचानक ठप हो गई IRCTC की साइट, शिकायतों का अंबार लगने के बाद…

Share this:

National News Update, New Delhi, IRCTC Site Stopped Early Morning On Tuesday, No Ticket Booking, Railway Said Technical Problem: रोजाना लाखों लोग आईआरसीटीसी की साइट पर ट्रेन टिकट बुक कराते हैं। रेलवे स्टेशन जाकर अब टिकट कटाने की जरूरत नहीं पड़ती। लाखों लोगों के सामने मंगलवार की सुबह तब बड़ी समस्‍या खड़ी हो गई, जब IRCTC की साइट से टिक बुक करने में दिक्‍कत आने लगी। लोग टिकट के लिए हाथपैर मारते रहे, लेकिन कई बार कोशिश पर भी उनका टिकट बुक नहीं हुआ। 

पैसे कट गए, टिकट बुक नहीं हुआ

कई यात्रियों के पैसे भी कट गए और टिकट भी नहीं बना। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार लग लग गया तो रेलवे ने सामने आकर इसकी वजह बताई। साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करने का दूसरा जुगाड़ भी बताया।

तब तक के लिए रेलवे ने बताया जुगाड़

टि्वटर पर सुबह से ही बड़ी संख्‍या में लोगों ने IRCTC और रेलवे को टैग करते हुए टिकट बुक न होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके जवाब में रेलवे ने बताया कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से टिकट बुक करने में दिक्‍कत आ रही है। जल्‍द ही इस समस्‍या को सुलझा लिया जाएगा। तब तक यात्री दिशा चैटबॉट के जरिये अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। गौरतलब है कि IRCTC की वेबसाइट पर ही दिशा चैटबॉट का भी ऑप्‍शन मिलता है, जहां यात्री अपनी किसी भी समस्‍या का समाधान प्राप्‍त कर सकते हैं।

Share this: