Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नेक पहल : भीषण गर्मी में बेजुबानों को दाना-पानी देने में जुटे अजय

नेक पहल : भीषण गर्मी में बेजुबानों को दाना-पानी देने में जुटे अजय

Share this:

Baxar news, Bihar news : पशु- पक्षीयों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। दाना- पानी नही मिलने से बेहाल हो जाते हैं। यहां तक की वे दम भी तोड़ देते हैं। ऐसे में मानवता का मिसाल पेश कर रहें बक्सर के युवक अजय राय परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद शुरू की है। वे पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर की छत के आलावे प्रखंड के विभिन्न मंदिरों, बगीचा तथा पार्कों में पशु- पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रखकर मानवता की मिसाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

खूब मिल रही है सराहना 

अजय द्वारा किए जा रहे हैं इस काम को खूब सराहना मिल रही है। इलाके के लोगों ने बताया कि अजय का पशु पक्षियों के प्रति यह व्यवहार बहुत ही अच्छा है। उनके द्वारा उठाया गये कदम से पशु पक्षियों का संरक्षण भी हो रहा है। अजय जहां भी जाते हैं, वहां के लोगों से अपील करते हैं कि आप पशु पक्षियों के लिए पानी और दाना अपनी छत पर जरूर रखें। इससे उनका जीवन तो बचेगा ही, आप पुण्य के भागीदार भी बनेंगे। उनका कहना है कि प्रकृति को संतुलित करने में पशु पक्षियों का अहम योगदान है। इसलिए भी पशु पक्षियों का जीवित रहना बेहद जरूरी है। पशु-पक्षी के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अस्तित्व संकट में पड़ सकता है। ऐसे में उनका जीवन बचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए हम सभी को आगे आकर इनके बचाव के लिए आवश्य पहल करना चाहिए।

07615aba 9fa6 42e5 a301 b053d9406331

Share this: