Noises & Facts about Taj Mahal : आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से इनकार किया है। यानी ताजमहल केवल ताजमहल ही है और कोई महल (तेजोमहल) नहीं। एक RTI के जवाब में ASI ने यह जानकारी दी है। ASI ने यह भी बताया कि ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना हुआ है। दरअसल, 20 जून को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने RTI दायर की थी। इसमें उन्होंने ASI से दो सवालों की जानकारी मांगी थी। पहले सवाल में उन्होंने ताजमहल की जमीन पर मंदिर नहीं होने का सबूत मांगा था। जबकि दूसरा सवाल तहखानों के 20 कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से जुड़ा हुआ था।
ASI ने एक लाइन में दिया जवाब
साकेत एस गोखले के सवाल की RTI का जवाब ASI ने एक लाइन में दिखा है। ASI के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने पहले सवाल के जवाब में सिर्फ ‘नो’ लिखा है। दूसरे के जवाब में लिखा है, “तहखानों में हिंदू देवी- देवताओं की मूर्ति नहीं है।” हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पहले भी ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा किया था। हालांकि, पुरातत्व विभाग लगातार इस बात को नकार रहा है।