होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीपुल्स पद्म पुरस्कार के लिए प्रेरक व्यक्तियों को नामित करें :  मोदी

P.m jie

Share this:

पद्म पुरस्कार केन्द्र सरकार की ओर से दिये जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान

New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों को पीपुल्स पद्म की संज्ञा देते हुए देशवासियों से 2025 के पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक लोगों को नामित करने की अपील की है। नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि पिछले एक दशक में हमने अनगिनत जमीनी स्तर के नायकों को पीपुल्स पद्म से सम्मानित किया है। पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका धैर्य और दृढ़ता उनके समृद्ध कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और सहभागी बनाने की भावना से, हमारी सरकार लोगों को विभिन्न पद्म पुरस्कारों के लिए दूसरों को नामांकित करने के लिए आमंत्रित कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पद्म पुरस्कार वेबसाइट का लिंक भी पोस्ट किया, जहां लोग अपना नामांकन पोस्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कई नामांकन आये हैं। नामांकन की अंतिम तिथि इस महीने की 15 तारीख है। मैं अधिक से अधिक लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक व्यक्तित्वों को नामांकित करने का आग्रह करता हूं।’

उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह केन्द्र सरकार की ओर से दिये जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates