National News Update, Delhi, 2 Big Companies Reduce Staff : कोरोना काल से लेकर अब तक दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों ने अपने यहां लाखों की संख्या में स्टाफ की कटौती कर दी है। जॉब के ख्याल से यह बड़ा संकट माना जा रहा है। अभी भी कंपनियों में नौकरियों में कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। कहा जा रहा है कि मंदी के डर से और लागत घटाने के इरादे से कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर रही हैं। छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्नीजेंट (Cognizant) और वैश्विक स्तर की ऑटोमेकर कंपनी वोल्वो कार्स (Volvo Cars) ने छंटनी की तैयारी की है। दोनों कंपनियां करीब 4800 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करेंगी। कॉग्नीजेंट कुछ दफ्तरों की जगह को भी कम करेगी।
ऑफिस स्पेस भी कम करने की तैयारी
सॉफ्टवेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्नीजेंट (Cognizant) ने कहा है कि वह 3500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करेगी। वह लगात घटाने और खर्च में कटौती के क्रम में यह छंटनी करने जा रही है। कंपनी ऑफिस स्पेस भी कम करने की तैयारी की है। इसके तहत कुछ दफ्तरों पर ताला लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
निर्माण लागत में कटौती के लिए
स्वीडिश ऑटो निर्माता कंपनी वॉल्वो कार्स ने ने कहा है कि वह स्वीडन में लगभग 1,300 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने कहा कि क्योंकि यह निर्णय लागत में कटौती के लिए किया जा रहा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम रोवन ने कहा कि आर्थिक प्रतिकूलता, कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और बढ़ती प्रतिस्पर्धा कुछ समय के लिए हमारे उद्योग के लिए एक चुनौती बने रहने की संभावना है।