Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अंतरराष्ट्रीय यात्रा ही नहीं, आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है पासपोर्ट, इसे ऐसे बनवाएं

अंतरराष्ट्रीय यात्रा ही नहीं, आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है पासपोर्ट, इसे ऐसे बनवाएं

Share this:

New Delhi news, How to make passport : सबको पता है हम जब कभी अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पर जाते हैं तो पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है। पासपोर्ट सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती है।पासपोर्ट न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए बल्कि अन्य उद्देश्यों के लिए भी एक जरुरी दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल आइडेंटिटी कार्ड के रूप में, बैंक में खाता खोलने और अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं, इसे आप कैसे बनवा सकते हैं। 

तैयार रखें ये दस्तावेज, ठीक से करें आवेदन, 30 से 40 दिनों में पूर्ण होगी प्रक्रिया

पासपोर्ट बनवाने के लिए पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस), जन्मतिथि प्रमाण पत्र ( 10वीं की मार्कशीट, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र), निवास प्रमाण पत्र (बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर) की जरुरत होती है। पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया लगभग में 30 से 40 दिनों में पूर्ण होती है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकृत www.passportindia.gov.in साइट पर लॉग इन करें

अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो आप सबसे पहले अधिकृत साइट www.passportindia.gov.in पर जाएं। इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्टर करने के बाद नाम, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी आदि जानकारी भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें। पूरी डिटेल भरने के बाद पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट लिंक पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट बुक करें। अपॉइंटमेंट के समय पासपोर्ट कार्यालय जाकर दस्तावेज जमा करने होंगे।

Share this: