Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोलकाता में फुटपाथ पर रहने वालों के लिए अब बनेगा आशियाना, CM ममता ने…

कोलकाता में फुटपाथ पर रहने वालों के लिए अब बनेगा आशियाना, CM ममता ने…

Share this:

Kolkata news : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फुटपाथों पर रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा फुटपाथ से हॉकरों को हटाए जाने के निर्देश के बाद अब फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को लेकर कोलकाता नगर निगम ने चिंता जताते हुए उन्हें आशियाना देने की बात कही है। निगम द्वारा उन्हें फुटपाथ से हटाकर निगम के शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़े:अत्यंत शर्मनाक, बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को निर्वस्त्र पर टीएमसी के गुंडो ने पीटा

शेल्टर होम में रखने का निर्देश 

2 दिन पहले एमएमआईसी मिताली बनर्जी ने कोलकाता के कई एनजीओ और कोलकाता पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस और समाजसेवी संगठनों को फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को केएमसी के ‘शेल्टर होम’ में रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद कुछ इलाकों का दौरा करेंगी और वहां फुटपाथ पर रहने वाले लोगों से बात कर उन्हें शेल्टर होम में शिफ्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को जबरन नहीं बल्कि समझा-बुझा कर शेल्टर होम में शिफ्ट किया जायेगा। मालूम हो कि महानगर में प्रतिदिन फुटपाथ पर रहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गिरीश पार्क, सेंट्रल एवेन्यू, कालीघाट समेत कई जगहों पर ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।

 …ताकि महानगर के फुटपाथ खाली और सुंदर दिखें

एमएमआईसी मिताली बनर्जी ने इस दिन  कोलकाता पुलिस से अनुरोध किया कि वह ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें शेल्टर होम में स्थानांतरित करें ताकि महानगर के फुटपाथ खाली और सुंदर दिख सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में  कोलकाता में 11 शेल्टर होम हैं और दुर्गापूजा से पहले 2 और तैयार किये जायेंगे। फिलहाल गैलिफ स्ट्रीट, टाला पार्क में 2, कैनल वेस्ट में 2, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, काली टेंपल रोड, चेतला समेत, बोरो 3, बोरो 12, बोरो 10 में शेल्टर होम हैं।

Share this: