होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब BSNL ने ग्राहकों को दी चौंकाने वाली सुविधा, जानना है तो पढ़िए खबर…

9fa5fc2e 16ce 4332 91ac c81d6a2f1574

Share this:

Now BSNL has given a surprising facility to the customers, if you want to know then read the news…, business news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : पहले कभी-कभी कहा जाता था बीएसएनएल का पूरा नाम हो गया है ‘भाई साहब नहीं लगेगा’, लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जा सकता है। अन्य प्राइवेट खिलाड़ियों की तरह बीएसएनल भी अपने ग्राहकों को नित नई सुविधाएं उपलब्ध करने की कोशिश कर रहा है। ग्राहकों में इसकी साख भी बढ़ रही। हाल ही में बीएसएनएल ने ग्राहकों को एक चौंकाने वाली सुविधा दी है। यहां सिम कार्ड होम डिलीवरी सर्विस सिर्फ प्री-पेड सिम कार्ड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए एक नया पोर्टल भी लॉन्च किए गया है, जहां से यूजर्स नए सिम कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।

गुरुग्राम और गाजियाबाद में सेवा शुरू

भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) ने सिम कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है। वहीं, प्राइवेट कंपानियां पहले से ही अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं। आपको बता दें कि  BSNL की सिम कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस फिलहाल गुरुग्राम और गाजियाबाद में शुरू हो चुकी है। बहुत जल्द ही अन्य शहरों में सेवा शुरु होगी।

इस प्रकार होगी सिम डिलीवर

जानकारी के मुताबिक, BSNL की इस सर्विस की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार  BSNL की सिम कार्ड होम डिलीवरी सर्विस फिलहाल प्री-पेड सिम कार्ड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए एक नया पोर्टल भी लॉन्च हुआ है जहां से यूजर्स सिम कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें, सिम कार्ड की होम डिलीवरी के लिए  BSNLने Prune के साथ साझेदारी की है जो कि टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी है। यूजर्स Prune की वेबसाइट पर जाकर प्लान और सिम कार्ड चुन सकते हैं। उसी प्लान के साथ सिम डिलीवर किया जाएगा। 

इस प्रकार करें BSNL सिम ऑर्डर

-सबसे पहले आप  https://prune.co.in/mno-bsnl/ पर विजिट करें।

– इसके बाद जहां डिलीवरी चाहिए वह एड्रेस मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ डालना होगा।

– इसके बाद प्लान का चयन करें और सिम ऑर्डर करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates