विधानसभा में किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रस्ताव पारित करे सरकार : पंधेर
Now farmers will march to Delhi on March 6, trains will be stopped across the country on March 10, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Punjab news, Chandigarh news : शम्भु व खनौरी बॉर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों ने अब 06 मार्च को दिल्ली कूच व 10 मार्च को देशभर में चार घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम करने का एलान किया है। यह जानकारी रविवार को किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने दी।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर खनौरी बॉर्डर पर मारे गये किसान शुभकरण की अंतिम अरदास के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर के किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बजाय रेलगाड़ियों, बसों तथा अन्य साधनोें से 06 मार्च तक दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया है। शम्भु, खनौरी व अन्य स्थानों पर धरना दे रहे किसान भी 06 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। पंधेर ने कहा कि दिल्ली कूच को लेकर रणनीति बनायी जा रही है। हरियाणा-पंजाब को छोड़ कर दूसरे राज्यों के किसान अपने-अपने तरीके से दिल्ली पहुंचे। चाहे वे ट्रेन से आयें या फिर पैदल आयें; वे सभी दिल्ली के लिए कूच करें। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की मंशा साफ हो जायेगी कि क्या वह किसानों को बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली आने देगी। हरियाणा-पंजाब के खनौरी-शम्भु बॉर्डर पर ऐसे ही आन्दोलन चलेगा।
पंधेर ने कहा कि देशभर के किसान संगठनों की मदद से 10 मार्च को भारत में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलगाड़ियां रोकी जायेंगी। रेलगाड़ियों को कहां-कहां रोका जायेगा, इसका कार्यक्रम बहुत जल्द जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि ट्रेन-बस से किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं। दिल्ली जा रहे बिहार-कर्नाटक के किसानों को पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार किया। अब दोनों संगठन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने फैसला लिया कि 06 मार्च को देशभर के किसान दिल्ली कूच करेंगे।
पंजाब सरकार को भी घेरते हुए पंधेर ने कहा कि शुभकरण केस में एफआईआर दर्ज करने के नाम पर खानापूर्ति की गयी है। जो किसान घायल हैं और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, उनके बयान लेकर अलग से एफआईआर दर्ज की जाये। पंधेर ने कहा कि पंजाब सरकार इसी सत्र के दौरान विधानसभा में किसान आन्दोलन का समर्थन करने के लिए भी प्रस्ताव पारित करे।