Now Indigo Airlines is ready to fly high, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Indigo airlines, new plan : भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन में शुमार इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार कर रही एयरलाइन ने यह घोषणा की। बता दें कि यह कंपनी अब तक केवल पतले आकार के एयरबस विमानों का ही परिचालन कर रही है। इस कंपनी ने इस्तांबुल मार्ग पर परिचालन के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं। मिली जानकारी के अनुुसार कि 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी। इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है।
एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर
इंडिगो अभी 350 विमानों का परिचालन करती है। इस कंपनी ने गत वर्ष जून महीने में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था। बता दें कि 30 विमानों की खरीद के अलावा, इंडिगो ने 70 अतिरिक्त A350 विमानों की खरीद के अधिकार के लिए भी हस्ताक्षर किए हैं। नए विमान एयरलाइन को अल्ट्रा-लॉन्ग-डिस्टेंस फ्लाइट संचालित करने की अनुमति देंगे। इससे यह एयर इंडिया के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में आ जाएगी।